कोरोना -दुकानदार लगा रहा था फलों में थूक वीडियो वाइरल हुआ ,आरोपी रायसेन में धरा गया
सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा फलों में थूक लगाया जा रहा है,जिसका सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा था,किसी धर्म विशेष के बहिष्कार की बातें होने लगी थी,अब उसके बारे में नई जानकारी सामने आई है।
कोरोना: महिला स्टाफ को भद्दे इशारे करने और नंगे घूमने वाले जमातियों पर CM योगी ने दिया रासुका लगाने का आदेश
आरोप है कि जमाती मरीज़ दवाएं भी नहीं खा रहे हैं और समझाने के बावजूद ग्रुप में बैठते हैं. पहले ज़िला अस्पताल ने CMO को चिट्ठी लिखी. बाद में CMO ने ग़ाज़ियाबाद की घंटाघर कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की, जिस पर केस दर्ज कर लिया गया. CMO ने अपनी चिट्ठी में कहा ,