भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 933 हुए ,20 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार ,देश में कोविड -19 के ऐसे मामलों की संख्या 933 है जिनमे रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 84 लोग या तो स्वस्थ्य हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया।