कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 933 हुए ,20 लोगों की मौत
By भाषा पीटीआई 28 th Mar 2020
आंकड़ों के अनुसार ,देश में कोविड -19 के ऐसे मामलों की संख्या 933 है जिनमे रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 84 लोग या तो स्वस्थ्य हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया।

नई दिल्ली , भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 20 हो गई और संक्रमित मामले 933 पर पहुँच गए।
स्वास्थ मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने तजा आंकड़ों में बताया की केरल और गुजरात में दो लोगों की मौत हो गई जबकि शुक्रवार को गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है।

कर्णाटक में अभी तक दो लोग जान गँवा चुके हैं जबकि मध्यप्रदेश ,तमिलनाडु ,बिहार पंजाब,दिल्ली ,पश्चिम बंगाल ,जम्बू कश्मीर और हिमांचल प्रदेश में एक एक शख्श की मौत हुई।
आंकड़ों के अनुसार ,देश में कोविड -19 के ऐसे मामलों की संख्या 829 हैं जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 83 लोग या तो स्वस्थ्य हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया।
मंत्रालय ने बताया की संक्रमित लोगों के कुल 933 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करें

Vocational & Corporate Training

Technical Institutes

Placements

Corel Draw
