fbpx

BREAKING NEWS

Corona जिस तरह से बढ़ रहा है उसका सबसे ज़्यादा असर एजुकेशन इंडस्ट्री पर पढ़ा है | स्कूल, कॉलेज आदि सभी संस्थान बंद हो चुके हैं, फिर भी इस स्थिति में स्टूडेंट्स का एकमात्र सहारा जो उभर कर सामने आया है वह है " Online Education & Learning" । तो आइये देखते हैं अखिर एसे क्या फायदे हैं जिसकी वजह से ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।

Corona से बढ़ा Online Education का Trend

Corona जिस तरह से बढ़ रहा है उसका सबसे ज़्यादा असर एजुकेशन इंडस्ट्री पर पढ़ा है। स्कूल, कॉलेज आदि सभी संस्थान बंद हो चुके हैं, फिर भी इस स्थिति में स्टूडेंट्स का एकमात्र सहारा जो उभर कर सामने आया है वह है ” Online Education & Learning“। तो आइये देखते हैं अखिर एसे क्या फायदे हैं जिसकी वजह से ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है ।

1. Flexibility यानी कि लचीलापन

Online Education स्टूडेंट्स को यह स्वतंत्रता देती है के वे अपने पढ़ाई करने का समय खुद तय कर पाए, साथ ही इसके लिए उन्हें कहीं दूर भी सफर तय नहीं करना होता, क्योंकि वे किसी भी स्थान पर अपनी Online Classes को देख सकते है एवं उसमे भाग ले सकते हैं।
इसीलिए ना ही अलग से किसी क्लासरूम में जाने की जरूरत, ना ही अपने study time को fix करने की।

 

2. Cost Effective या सस्ता

Online Course, क्लासरूम कोर्स की तुलना में काफ़ी सस्ते होते हैं। अरे, आप यह ना समझिए की इससे वे आपकी Quality of Education से समझौता करते है, बिल्कुल नहीं, बल्कि उनका सस्ते होने का एकमात्र कारण है इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगने वाले पैसों की बचत। इसी कारण कहा जाए तो उससे भी बेहतर शिक्षा हम Online Education के जरिए कम लागत में प्राप्त करते हैं। देखा जाए तो Online Learning से हम transportation का भी खर्चा बचाते हैं
तो है ना ये फायदेमंद!

 

 

3. Reduced Documentation

Online Education लेने के लिए आपको किसी भी तरह से physical documentation की जरूरत नहीं होती है ।आप अपनी email id से ज्यादातर Online courses मेें enroll कर सकते हैं।
साथ ही आपसे जुड़ी हर जानकारी Online database के रूप में सुरक्षित रहती है, जैसे कि online tutorial videos, course progression reports, e-books और अन्य कई डॉक्युमेंट्स और आपको इनसे जुड़ा खर्च उठाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

 

4. Increased Quality learning

इसका सीधा मतलब है ” personalized Learning ” के साथ Training का ज्यादा से ज्यादा फायदा आप तक पहुँचाना। Classroom में टीचर का हर एक स्टूडेंट पर ध्यान देना सम्भव नहीं हो पाता, ना ही हर एक स्टूडेंट्स के doubt को solve कर पाना , पर यह सब Online Education से सम्भव है। Online classes में on-time doubt solving की सुविधा दी जाती है, जिससे स्टूडेंट्स live अपने doubts के solution पा सकते हैं।

 

5. Variety in Courses

Online सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हज़ारो और लाखों courses मे से अपनी पसंद का course चुन सकते हैं और उसमे specialization और expertise हासिल कर सकते हैं।

 

6. Comfortable Learning Environment

Online Education का एक फायदा जो सबको भाता है वह है इसका ” level of comfort“, स्टूडेंट को ना ही तो कोई dress code का पालन करना होता है, ना ही behavior और looks का।

 

India में हाल ही में किए गए एक survey से पता चला कि करोड़ों स्टूडेंट्स ने Traditional Classroom Program की तुलना में Online Education को अपनी पसंद बताया है।

Easily available होने के साथ साथ यह Cost effective भी है।

आज हर एक संस्थान चाहे वह कॉलेज हो, यूनिवर्सिटी हो, या कोई भी अन्य प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिट्यूट हो, सभी Online Education के माध्यम से स्टूडेंट्स को Quality और Affordable एजुकेशन प्रदान कर रहे हैं। स्टूडेंट्स online education को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वे इससे कहीं भी, कभी भी सीख सकते हैं।

लगातार रोचक ख़बरों के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Facebook
TOP NEWS

बड़ा ऐलान, कोरोना मरीजों की सेवा में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये ? विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस रोगियों के इलाज और सेवा के दौरान किसी डॉक्टर,नर्स या स्वच्छता कर्मचारी की मौत होती है तो उनके परिवार को उनकी सेवा के रूप में 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। चाहे वो सरकारी कर्मचारी हों या फिर निजी क्षेत्र के इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Read More »

कोरोना: हर बड़ा सितारा कर रहा दान तो अमिताभ क्यों शांत, एक्टर ने दिया जवाब

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर की है. ये फोटो अमिताभ बच्चन की ही है लेकिन काफी पुरानी है. फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिख रखी है.

Read More »

कोरोना देश में LIVE / अब तक 1022 मामले: आज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 30; कर्नाटक में 17 और यूपी में 16 केस, जम्मू कश्मीर में 13 नए संक्रमित मिले

आज 136 संक्रमित बढ़े;संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 151 केस शुक्रवार को मिले थे, 23 मार्च को 102 पॉजिटिव मिले थे

Read More »

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 933 हुए ,20 लोगों की मौत

आंकड़ों के अनुसार ,देश में कोविड -19 के ऐसे मामलों की संख्या 933 है जिनमे रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 84 लोग या तो स्वस्थ्य हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया।

Read More »
photography contest

सेफेस्ट बेबी फोटो कांटेस्ट

फास्ट टेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका टाइटल Go Corona Go, SAFEST BABY PHOTO CONTEST रखा गया है।
इसमें भाग लेने के लिए केवल आपको अपने बच्चे का हैंड वाश करते हुए फोटो click करके हमारे Whatsapp नंबर 8770608768 पर भेजनी है।

Read More »
LOCKDOWN IN INDIA COUNTDOWN
Days
Hours
Minutes
Seconds

ENQUIRE NOW

By clicking on Submit, I allow Fast-Tech Education to contact me, and use & share my personal data as per the Privacy Policy.

Thanks for your query!

We'll get in touch soon.