fbpx

BREAKING NEWS

CPCT Guide -Part 1
Fast-tech Computer Education आज आपके लिए लेकर आया है CPCT की समस्त जानकारी , जिसमे हम जानेंगे CPCT से जुड़े सभी सवालों के जवाब......

CPCT Exam Complete Information Guide

Fast-tech Computer Education आज आपके लिए लेकर आया है CPCT की समस्त जानकारी , जिसमे हम जानेंगे CPCT से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब :

1. CPCT Full Form?

2.CPCT क्या है?

3. CPCT Exam का उद्देश्य क्या है?

4. MP CPCT Exam Posts

5. MP CPCT Exam Eligibility Criteria

6. CPCT परीक्षा में आवेदन करना किसके लिए एक सही विकल्प है?

तो चलिए शुरू करते हैं :

1 .CPCT Full Form?

CPCT का मतलब होता है Computer Proficiency Certification Test , जिसे हम कंप्यूटर दक्षिता प्रमाणीकरण परीक्षा भी कहते हैं।

CPCT एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी Exam होता है, जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।CPCT का Official Application Portal , https://www.cpct.mp.gov.in है।

2.CPCT क्या है?

MP CPCT मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) के द्वारा आयोजित एक प्रकार की परीक्षा है। राज्य में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (CPCT) विभिन्न सरकारी विभागों में असिस्टेंट ग्रेड -3 / आईटी ऑपरेटर / डाटा एंट्री ऑपरेटर / टाइपिस्ट और अन्य समान पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की Keyboard Proficiency और अन्य संबद्ध skills का आकलन करने के लिए मप्र सरकार द्वारा MP CPCT परीक्षा के रूप में करवाई जाती है। उम्मीदवार इस पेज से एमपी सीपीसीटी 2019 पर पूर्ण विवरण देख सकते हैं।

यह मध्यप्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए कंप्यूटर कौशल की परीक्षा होती है।CPCT की परीक्षा का Score Card दो साल के लिए मान्य रहताहै। CPCT साल में दो बार आयोजित होती है,और इसमें Objective Type Question और Typing Test (हिंदी और अंग्रेजी दोनों) देने होते है।

3. CPCT Exam का उद्देश्य क्या है?

CPCT Exam के निमन्लिखित उदेश्य हैं:

  • छात्रों में Computer और Typing Skills के प्रति सजकता लाना और उन्हें Computer Proficient बनाना
  • विभिन्न सरकारी एजेंसियों और विभागों में पारदर्शिता बनाना
  • सभी परीक्षाओं के लिए एक-प्रमाणीकरण (One Certification) का विकास करना
  • विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना
  • कंप्यूटर साक्षरता के लिए छात्रों और कामकाजी पेशेवरों में जागरूकता लाना 
  • और Digital India अभियान में योगदान , आदि ।

4 . MP CPCT Exam Posts

CPCT परीक्षा पास करने के बाद आप इन सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन दे सकते हैं:

  • Data Entry Operator
  • Computer Operator
  • Assistant Grade-3 Clerk
  • Stenographer
  • Govt. Clerk
  • English Typist
  • Hindi Typist
  • Office Assistant, आदि।

5 . MP CPCT Exam Eligibility Criteria

CPCT कोई भी भारतीय 18 वर्ष से अधिक आयु और उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण भाग ले सकता है। 10 वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भी अब सीपीसीटी के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।

6. CPCT परीक्षा में आवेदन करना किसके लिए एक सही विकल्प है?

CPCT की परीक्षा देना उन सभी के लिए आवश्यक है जो विभिन्न सरकारी विभागों में असिस्टेंट ग्रेड -3 / आईटी ऑपरेटर / डाटा एंट्री ऑपरेटर / टाइपिस्ट और अन्य समान पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। यह आपके Computer Proficiency और Typing Skills का एक प्रमाण होता है ।

यदि आप CPCT exam पास कर लेते हैं तो आप मध्यप्रदेश राज्य की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं* बशर्ते आपने अन्य शैक्षणिक योग्यता पूर्ण की हो | कई सरकारी पदों के लिए तो CPCT एक अनिवार्य प्रमाणिकता है, जिसमे आप CPCT द्वारा जारी प्रमाणपत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कंप्यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है |

इसके साथ साथ ही आप कई अन्य Private Jobs में डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्‍टेनो/शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं |

Fast-tech CPCT Certificate Distribution Ceremony

CPCT Information Part-2 में हम  जानेंगे कई अन्य महवपूर्ण सवालों के जवाब, CPCT और अन्य विषयों पर Latest जानकारी के लिए पढ़ते रहिये हमारा BLOG, आप हमारी Official Website www.fasttechindia.com पर CPCT और अन्य कोर्सेज की समस्त जानकारी ले सकते हैं, और इन कोर्सेज में Admission ले सकते हैं | 

Fast-tech Computer Education, CPCT Prepartion के लिए एक प्रसिद्ध संस्थान हैं, तो आज ही Enroll करें फ़ास्ट-टेक के CPCT कोर्स में |

Visit:https://fasttechindia.com/ for more information.

Thank you and Keep Reading!!

4.7/5

लगातार रोचक ख़बरों के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Facebook
TOP NEWS

बड़ा ऐलान, कोरोना मरीजों की सेवा में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये ? विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस रोगियों के इलाज और सेवा के दौरान किसी डॉक्टर,नर्स या स्वच्छता कर्मचारी की मौत होती है तो उनके परिवार को उनकी सेवा के रूप में 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। चाहे वो सरकारी कर्मचारी हों या फिर निजी क्षेत्र के इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Read More »

कोरोना: हर बड़ा सितारा कर रहा दान तो अमिताभ क्यों शांत, एक्टर ने दिया जवाब

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर की है. ये फोटो अमिताभ बच्चन की ही है लेकिन काफी पुरानी है. फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिख रखी है.

Read More »

कोरोना देश में LIVE / अब तक 1022 मामले: आज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 30; कर्नाटक में 17 और यूपी में 16 केस, जम्मू कश्मीर में 13 नए संक्रमित मिले

आज 136 संक्रमित बढ़े;संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 151 केस शुक्रवार को मिले थे, 23 मार्च को 102 पॉजिटिव मिले थे

Read More »

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 933 हुए ,20 लोगों की मौत

आंकड़ों के अनुसार ,देश में कोविड -19 के ऐसे मामलों की संख्या 933 है जिनमे रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 84 लोग या तो स्वस्थ्य हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया।

Read More »
photography contest

सेफेस्ट बेबी फोटो कांटेस्ट

फास्ट टेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका टाइटल Go Corona Go, SAFEST BABY PHOTO CONTEST रखा गया है।
इसमें भाग लेने के लिए केवल आपको अपने बच्चे का हैंड वाश करते हुए फोटो click करके हमारे Whatsapp नंबर 8770608768 पर भेजनी है।

Read More »
LOCKDOWN IN INDIA COUNTDOWN
Days
Hours
Minutes
Seconds

ENQUIRE NOW

By clicking on Submit, I allow Fast-Tech Education to contact me, and use & share my personal data as per the Privacy Policy.

Thanks for your query!

We'll get in touch soon.